1
यूहन्ना 2:11
नवीन हिंदी बाइबल
इस प्रकार यीशु ने गलील के काना में चिह्नों का आरंभ किया और अपनी महिमा प्रकट की, तथा उसके शिष्यों ने उस पर विश्वास किया।
Sammenlign
Utforsk यूहन्ना 2:11
2
यूहन्ना 2:4
यीशु ने उससे कहा,“हे नारी, इससे तेरा और मेरा क्या लेना-देना? अभी मेरा समय नहीं आया है।”
Utforsk यूहन्ना 2:4
3
यूहन्ना 2:7-8
यीशु ने सेवकों से कहा,“घड़ों को पानी से भर दो।” अतः उन्होंने उन्हें मुँह तक भर दिया। तब उसने उनसे कहा,“अब निकालकर भोज के प्रबंधक के पास ले जाओ।” और वे ले गए।
Utforsk यूहन्ना 2:7-8
4
यूहन्ना 2:19
यीशु ने उनको उत्तर दिया,“इस मंदिर को ढा दो, और मैं इसे तीन दिन में खड़ा कर दूँगा।”
Utforsk यूहन्ना 2:19
5
यूहन्ना 2:15-16
तब उसने रस्सियों का एक कोड़ा बनाकर भेड़ों और बैलों सहित सब को मंदिर-परिसर से बाहर निकाल दिया, और सर्राफों के सिक्के बिखेर दिए तथा चौकियों को उलट दिया; और कबूतर बेचनेवालों से कहा,“इन्हें यहाँ से ले जाओ। मेरे पिता के घर को व्यापार का घर मत बनाओ।”
Utforsk यूहन्ना 2:15-16
Hjem
Bibel
Leseplaner
Videoer