1
मत्ती 1:21
उर्दू हमअस्र तरजुमा
मरियम को एक बेटा होगा और तुम उस का नाम ईसा रखना क्यूंके वोही अपने लोगों को उन के गुनाहों से नजात देंगे।”
Vergelijk
Ontdek मत्ती 1:21
2
मत्ती 1:23
“एक कुंवारी हामिला होगी और उस से एक बेटा पैदा होगा और उस का नाम इम्मानुएल रखा जायेगा,” जिस का तरजुमा है, “ख़ुदा हमारे साथ।”
Ontdek मत्ती 1:23
3
मत्ती 1:20
अभी वह ये बातें सोच ही रहे थे के ख़ुदावन्द के एक फ़रिश्ते ने ख़्वाब में ज़ाहिर होकर उन से फ़रमाया, “ऐ यूसुफ़, इब्न-ए-दाऊद! अपनी बीवी मरियम को अपने घर ले आने से मत डर क्यूंके जो उन के पेट में है वह पाक रूह की क़ुदरत से है।
Ontdek मत्ती 1:20
4
मत्ती 1:18-19
हुज़ूर ईसा अलमसीह की पैदाइश इस तरह हुई के जब आप की मां हज़रत मरियम की मंगनी हज़रत यूसुफ़ के साथ हुई तो वह शादी से पहले ही पाक रूह की क़ुदरत से हामिला पाई गईं। उन के शौहर हज़रत यूसुफ़ एक रास्तबाज़ आदमी थे, इसलिये उन्होंने चुपके से तलाक़ देने का इरादा कर लिया ताके हज़रत मरियम की बदनामी न हो।
Ontdek मत्ती 1:18-19
Thuisscherm
Bijbel
Leesplannen
Video's