1
यूहन्ना 5:24
किताब-ए मुक़द्दस
मैं तुमको सच बताता हूँ, जो भी मेरी बात सुनकर उस पर ईमान लाता है जिसने मुझे भेजा है अबदी ज़िंदगी उस की है। उसे मुजरिम नहीं ठहराया जाएगा बल्कि वह मौत की गिरिफ़्त से निकलकर ज़िंदगी में दाख़िल हो गया है।
तुलना करा
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 5:24
2
यूहन्ना 5:6
जब ईसा ने उसे वहाँ पड़ा देखा और उसे मालूम हुआ कि यह इतनी देर से इस हालत में है तो उसने पूछा, “क्या तू तनदुरुस्त होना चाहता है?”
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 5:6
3
यूहन्ना 5:39-40
तुम अपने सहीफ़ों में ढूँडते रहते हो क्योंकि समझते हो कि उनसे तुम्हें अबदी ज़िंदगी हासिल है। लेकिन यही मेरे बारे में गवाही देते हैं! तो भी तुम ज़िंदगी पाने के लिए मेरे पास आना नहीं चाहते।
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 5:39-40
4
यूहन्ना 5:8-9
ईसा ने कहा, “उठ, अपना बिस्तर उठाकर चल-फिर!” वह आदमी फ़ौरन बहाल हो गया। उसने अपना बिस्तर उठाया और चलने-फिरने लगा। यह वाक़िया सबत के दिन हुआ।
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 5:8-9
5
यूहन्ना 5:19
ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुमको सच बताता हूँ कि फ़रज़ंद अपनी मरज़ी से कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ़ वह कुछ करता है जो वह बाप को करते देखता है। जो कुछ बाप करता है वही फ़रज़ंद भी करता है
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 5:19
मुख्य
बायबल
योजना
व्हिडिओ