1
पैदाइश 16:13
किताब-ए मुक़द्दस
रब के उसके साथ बात करने के बाद हाजिरा ने उसका नाम अत्ताएल-रोई यानी ‘तू एक माबूद है जो मुझे देखता है’ रखा। उसने कहा, “क्या मैंने वाक़ई उसके पीछे देखा है जिसने मुझे देखा है?”
तुलना करा
एक्सप्लोर करा पैदाइश 16:13
2
पैदाइश 16:11
रब के फ़रिश्ते ने मज़ीद कहा, “तू उम्मीद से है। एक बेटा पैदा होगा। उसका नाम इसमाईल यानी ‘अल्लाह सुनता है’ रख, क्योंकि रब ने मुसीबत में तेरी आवाज़ सुनी।
एक्सप्लोर करा पैदाइश 16:11
3
पैदाइश 16:12
वह जंगली गधे की मानिंद होगा। उसका हाथ हर एक के ख़िलाफ़ और हर एक का हाथ उसके ख़िलाफ़ होगा। तो भी वह अपने तमाम भाइयों के सामने आबाद रहेगा।”
एक्सप्लोर करा पैदाइश 16:12
मुख्य
बायबल
योजना
व्हिडिओ