1
उत्पत्ति 2:24
नवीन हिंदी बाइबल
इस कारण पुरुष अपने पिता और अपनी माता से अलग होकर अपनी पत्नी के साथ मिला रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे।
तुलना करा
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:24
2
उत्पत्ति 2:18
फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिए एक उपयुक्त सहायक बनाऊँगा।”
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:18
3
उत्पत्ति 2:7
तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:7
4
उत्पत्ति 2:23
तब आदम ने कहा, “यह तो मेरी हड्डियों में से निकली हड्डी, और मेरे मांस में से निकला मांस है; अतः यह नारी कहलाएगी, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।”
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:23
5
उत्पत्ति 2:3
परमेश्वर ने सातवें दिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया; क्योंकि उस दिन उसने सृष्टि की रचना के अपने सारे कार्य से विश्राम किया था।
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:3
6
उत्पत्ति 2:25
आदम और उसकी पत्नी दोनों नग्न थे, पर लजाते नहीं थे।
एक्सप्लोर करा उत्पत्ति 2:25
मुख्य
बायबल
योजना
व्हिडिओ