1
यूहन्ना 6:35
नवीन हिंदी बाइबल
यीशु ने उनसे कहा,“जीवन की रोटी मैं हूँ। जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा नहीं होगा, और जो मुझ पर विश्वास करेगा वह फिर कभी प्यासा नहीं होगा।
Спореди
Истражи यूहन्ना 6:35
2
यूहन्ना 6:63
आत्मा ही है जो जीवन देता है, शरीर से कुछ लाभ नहीं। मैंने तुमसे जो वचन कहे हैं, वे आत्मा हैं और जीवन भी।
Истражи यूहन्ना 6:63
3
यूहन्ना 6:27
नाश होनेवाले भोजन के लिए नहीं बल्कि अनंत जीवन तक रहनेवाले उस भोजन के लिए परिश्रम करो जो मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता परमेश्वर ने उसी पर मुहर लगाई है।”
Истражи यूहन्ना 6:27
4
यूहन्ना 6:40
क्योंकि मेरे पिताकी इच्छा यह है कि जो कोई पुत्र को देखे और उस पर विश्वास करे, वह अनंत जीवन पाए, और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।”
Истражи यूहन्ना 6:40
5
यूहन्ना 6:29
इस पर यीशु ने उन्हें उत्तर दिया,“परमेश्वर का कार्य यह है कि तुम उस पर विश्वास करो जिसे उसने भेजा है।”
Истражи यूहन्ना 6:29
6
यूहन्ना 6:37
वह प्रत्येक जिसे पिता मुझे देता है, मेरे पास आएगा और जो मेरे पास आएगा, मैं उसे कभी बाहर नहीं निकालूँगा
Истражи यूहन्ना 6:37
7
यूहन्ना 6:68
शमौन पतरस ने उसे उत्तर दिया, “प्रभु, हम किसके पास जाएँगे? अनंत जीवन की बातें तो तेरे पास हैं
Истражи यूहन्ना 6:68
8
यूहन्ना 6:51
जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूँ। यदि कोई इस रोटी में से खाएगा, वह अनंत काल तक जीवित रहेगा; और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिए दूँगा, वह मेरा मांस है।”
Истражи यूहन्ना 6:51
9
यूहन्ना 6:44
कोई मेरे पास तब तक नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिसने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।
Истражи यूहन्ना 6:44
10
यूहन्ना 6:33
क्योंकि परमेश्वर की रोटी वह है जो स्वर्ग से उतरकर जगत को जीवन देती है।”
Истражи यूहन्ना 6:33
11
यूहन्ना 6:48
जीवन की रोटी मैं हूँ।
Истражи यूहन्ना 6:48
12
यूहन्ना 6:11-12
यीशु ने रोटियाँ लीं और धन्यवाद देकर बैठे हुए लोगों में बाँट दीं, उसी प्रकार उसने मछलियाँ भी लीं और जितनी वे चाहते थे, बाँट दीं। जब वे तृप्त हो गए तो उसने अपने शिष्यों से कहा,“बचे हुए टुकड़ों को बटोर लो ताकि कुछ भी नष्ट न हो।”
Истражи यूहन्ना 6:11-12
13
यूहन्ना 6:19-20
जब वे नाव खेते हुए लगभग तीन-चार मील दूर निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के पास आते हुए देखा, और वे डर गए। परंतु उसने उनसे कहा,“मैं हूँ, डरो मत!”
Истражи यूहन्ना 6:19-20
Дома
Библија
Планови
Видеа