1
लूकस 23:34
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
[येशु ने कहा, “पिता! इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।”] तब उन्होंने चििट्ठयाँ डाल कर येशु के वस्त्र आपस में बाँट लिये।
Спореди
Истражи लूकस 23:34
2
लूकस 23:43
येशु ने उससे कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ, तुम आज ही स्वर्गधाम में मेरे साथ होगे।”
Истражи लूकस 23:43
3
लूकस 23:42
तब उसने कहा, “येशु! जब आप अपने राज्य में आएँ, तो मुझे स्मरण करना।”
Истражи लूकस 23:42
4
लूकस 23:46
येशु ने ऊंचे स्वर से पुकार कर कहा, “पिता! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूँ”, और यह कह कर उन्होंने प्राण त्याग दिये।
Истражи लूकस 23:46
5
लूकस 23:33
वे ‘खोपड़ी’ नामक स्थान पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने येशु को और उन दो कुकर्मियों को भी क्रूस पर चढ़ाया−एक को उनकी दायीं ओर और दूसरे को उनकी बायीं ओर।
Истражи लूकस 23:33
6
लूकस 23:44-45
लगभग दोपहर का समय था। उस समय से तीसरे पहर तक सारे देश में अंधेरा छाया रहा। सूर्य का प्रकाश जाता रहा और मन्दिर का परदा बीच से फट कर दो टुकड़े हो गया।
Истражи लूकस 23:44-45
7
लूकस 23:47
शतपति ने यह घटना देख कर परमेश्वर की स्तुति की और यह कहा, “निश्चय ही, यह मनुष्य धर्मात्मा था।”
Истражи लूकस 23:47
Дома
Библија
Планови
Видеа