1
मत्ती 4:4
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “यह लिख्खा है: ‘इन्सान सिर्फ़ रोटी ही से नहीं लेकिन ख़ुदा के मुंह से निकलने वाले हर कलाम से ज़िन्दा रहता है।’”
Salīdzināt
Izpēti मत्ती 4:4
2
मत्ती 4:10
हुज़ूर ईसा ने जवाब में उस से कहा, “ऐ शैतान! मुझ से दूर हो जा, क्यूंके लिख्खा है: ‘तू अपने ख़ुदावन्द ख़ुदा ही को सज्दा कर, और सिर्फ़ उसी की ख़िदमत कर।’”
Izpēti मत्ती 4:10
3
मत्ती 4:7
लेकिन हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ये भी तो लिख्खा है: ‘तुम ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा की आज़माइश न करो।’”
Izpēti मत्ती 4:7
4
मत्ती 4:1-2
फिर हुज़ूर ईसा पाक रूह की हिदायत से ब्याबान में गये ताके इब्लीस उन्हें आज़माये। चालीस दिन और चालीस रात रोज़े रखने के बाद हुज़ूर ईसा को भूक लगी।
Izpēti मत्ती 4:1-2
5
मत्ती 4:19-20
हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “मेरे, पीछे चले आओ, तो मैं तुम्हें आदमगीर बनाऊंगा।” वह उसी वक़्त अपने जाल छोड़कर आप के हमनवा होकर पीछे हो लिये।
Izpēti मत्ती 4:19-20
6
मत्ती 4:17
उस वक़्त से हुज़ूर ईसा ने ये मुनादी शुरू कर दी, “तौबा करो क्यूंके आसमान की बादशाही नज़दीक आ गई है।”
Izpēti मत्ती 4:17
Mājas
Bībele
Plāni
Video