1
लूक़ा 11:13
उर्दू हमअस्र तरजुमा
पस जब तुम बुरे होने के बावुजूद भी अपने बच्चों को अच्छी चीज़ें देना जानते हो, तो क्या तुम्हारा आसमानी बाप उन्हें जो उस से मांगते हैं, पाक रूह इफ़रात से अता न फ़रमायेगा!”
Salīdzināt
Izpēti लूक़ा 11:13
2
लूक़ा 11:9
“पस मैं तुम से कहता हूं: मांगो तो तुम्हें दिया जायेगा; ढूंडोगे तो पाओगे; दरवाज़ा खटखटाओगे, तो तुम्हारे लिये खोला जायेगा।
Izpēti लूक़ा 11:9
3
लूक़ा 11:10
क्यूंके जो मांगता है उसे मिलता है, जो ढूंडता है वह पाता है और जो खटखटाता है उस के लिये दरवाज़ा खोला जायेगा।
Izpēti लूक़ा 11:10
4
लूक़ा 11:2
हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “जब तुम दुआ करो, तो कहो: “ ‘ऐ हमारे आसमानी बाप, आप का नाम पाक मान जाये, आप की बादशाही आये।
Izpēti लूक़ा 11:2
5
लूक़ा 11:4
और हमारे गुनाहों को मुआफ़ कर, क्यूंके हम भी अपने हर क़ुसूरवार को मुआफ़ करते हैं। और हमें आज़माइश में न पड़ने दें।’ ”
Izpēti लूक़ा 11:4
6
लूक़ा 11:3
हमारी रोज़ की रोटी हर दिन हमें अता फ़रमा।
Izpēti लूक़ा 11:3
7
लूक़ा 11:34
तेरे बदन का चिराग़ तेरी आंख है। जब तेरी आंख सालिम है तो तेरा पूरा बदन भी रोशन है; अगर ख़राब है तो तेरा बदन भी तारीक है।
Izpēti लूक़ा 11:34
8
लूक़ा 11:33
“कोई शख़्स चिराग़ जला कर तहख़ाने या पैमाने के नीचे नहीं लेकिन चिराग़दान पर रखता है ताके अन्दर आने वालों को रोशनी दिखाई दे।
Izpēti लूक़ा 11:33
Mājas
Bībele
Plāni
Video