1
उत्पत्ति 16:13
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
तब उसने यहोवा का नाम जिसने उससे बातें की थीं, अत्ताएलरोई रखकर कहा, “क्या मैं यहाँ भी उसको जाते हुए देखने पाई और देखने के बाद भी जीवित रही?”
Salīdzināt
Izpēti उत्पत्ति 16:13
2
उत्पत्ति 16:11
और यहोवा के दूत ने उससे कहा, “देख, तू गर्भवती है, और पुत्र जनेगी; तू उसका नाम इश्माएल रखना, क्योंकि यहोवा ने तेरे दु:ख का हाल सुन लिया है।
Izpēti उत्पत्ति 16:11
3
उत्पत्ति 16:12
और वह मनुष्य बनैले गदहे के समान होगा, उसका हाथ सब के विरुद्ध उठेगा और सब के हाथ उसके विरुद्ध उठेंगे; और वह अपने सब भाई–बन्धुओं के मध्य में बसा रहेगा।”
Izpēti उत्पत्ति 16:12
Mājas
Bībele
Plāni
Video