1
यूहन्ना 10:10
नवीन हिंदी बाइबल
चोर केवल चोरी करने, हत्या करने और नाश करने के लिए आता है; मैं इसलिए आया हूँ कि वे जीवन पाएँ और बहुतायत से पाएँ।
Palyginti
Naršyti यूहन्ना 10:10
2
यूहन्ना 10:11
“अच्छा चरवाहा मैं हूँ। अच्छा चरवाहा अपनी भेड़ों के लिए अपना प्राण देता है।
Naršyti यूहन्ना 10:11
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ सुनती हैं, और मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे-पीछे चलती हैं
Naršyti यूहन्ना 10:27
4
यूहन्ना 10:28
और मैं उन्हें अनंत जीवन देता हूँ; वे कभी भी नाश न होंगी और न कोई उन्हें मेरे हाथ से छीनेगा।
Naršyti यूहन्ना 10:28
5
यूहन्ना 10:9
द्वार मैं हूँ। यदि कोई मेरे द्वारा प्रवेश करेगा तो वह उद्धार पाएगा और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा।
Naršyti यूहन्ना 10:9
6
यूहन्ना 10:14
अच्छा चरवाहा मैं हूँ। मैं अपनी भेड़ों को जानता हूँ और मेरी भेड़ें मुझे जानती हैं
Naršyti यूहन्ना 10:14
7
यूहन्ना 10:29-30
मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझे सौंपा है, सब से महान है और उन्हें पिता के हाथ से कोई नहीं छीन सकता। मैं और पिता एक हैं।”
Naršyti यूहन्ना 10:29-30
8
यूहन्ना 10:15
जिस प्रकार पिता मुझे जानता है और मैं पिता को जानता हूँ; और मैं भेड़ों के लिए अपना प्राण देता हूँ।
Naršyti यूहन्ना 10:15
9
यूहन्ना 10:18
कोई उसे मुझसे नहीं छीनता, बल्कि मैं अपने आप ही उसे देता हूँ। मेरे पास उसे देने का अधिकार है और उसे फिर लेने का भी अधिकार है। यह आज्ञा मुझे अपने पिता से मिली है।”
Naršyti यूहन्ना 10:18
10
यूहन्ना 10:7
तब यीशु ने फिर कहा,“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ कि भेड़ों का द्वार मैं हूँ।
Naršyti यूहन्ना 10:7
11
यूहन्ना 10:12
मज़दूर, चरवाहा नहीं है, न ही भेड़ें उसकी अपनी हैं। वह जब भेड़िए को आते देखता है तो भेड़ों को छोड़कर भाग जाता है, और भेड़िया उन्हें पकड़कर तितर-बितर कर देता है
Naršyti यूहन्ना 10:12
12
यूहन्ना 10:1
“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, जो कोई द्वार से भेड़शाला में प्रवेश नहीं करता बल्कि दूसरी ओर से चढ़ आता है, वह चोर और डाकू है।
Naršyti यूहन्ना 10:1
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai