1
यूहन्ना 1:12
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
लेकिन जितनों ने उसे क़ुबूल किया, उसने उन्हें ख़ुदा के फ़र्ज़न्द बनने का हक़ बख़्शा, या'नी उन्हें जो उसके नाम पर ईमान लाते हैं।
Palyginti
Naršyti यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
इब्तिदा में कलाम था, और कलाम ख़ुदा के साथ था, और कलाम ही ख़ुदा था।
Naršyti यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
और नूर तारीकी में चमकता है, और तारीकी ने उसे क़ुबूल न किया।
Naršyti यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
और कलाम मुजस्सिम हुआ फ़ज़ल और सच्चाई से भरकर हमारे दरमियान रहा, और हम ने उसका ऐसा जलाल देखा जैसा बाप के इकलौते का जलाल।
Naršyti यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
सब चीज़ें उसके वसीले से पैदा हुईं, और जो कुछ पैदा हुआ है उसमें से कोई चीज़ भी उसके बग़ैर पैदा नहीं हुई। उसमें ज़िन्दगी थी और वो ज़िन्दगी आदमियों का नूर थी।
Naršyti यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
दूसरे दिन उसने ईसा 'को अपनी तरफ़ आते देखकर कहा, “देखो, ये ख़ुदा का बर्रा है जो दुनियाँ का गुनाह उठा ले जाता है!
Naršyti यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वो दुनियाँ में था, और दुनियाँ उसके वसीले से पैदा हुई, और दुनियाँ ने उसे न पहचाना।। वो अपने घर आया और और उसके अपनों ने उसे क़ुबूल न किया।
Naršyti यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
हक़ीक़ी नूर जो हर एक आदमी को रौशन करता है, दुनियाँ में आने को था।
Naršyti यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
इसलिए कि शरी'अत तो मूसा के ज़रिए दी गई, मगर फ़ज़ल और सच्चाई ईसा मसीह के ज़रिए पहुँची।
Naršyti यूहन्ना 1:17
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai