1
यूहन्ना 15:5
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
मैं दाखलता हूँ : तुम डालियाँ हो। जो मुझ में बना रहता है और मैं उसमें, वह बहुत फल फलता है, क्योंकि मुझ से अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।
Palyginti
Naršyti यूहन्ना 15:5
2
यूहन्ना 15:4
तुम मुझ में बने रहो, और मैं तुम में। जैसे डाली यदि दाखलता में बनी न रहे तो अपने आप से नहीं फल सकती, वैसे ही तुम भी यदि मुझ में बने न रहो तो नहीं फल सकते।
Naršyti यूहन्ना 15:4
3
यूहन्ना 15:7
यदि तुम मुझ में बने रहो और मेरा वचन तुम में बना रहे, तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।
Naršyti यूहन्ना 15:7
4
यूहन्ना 15:16
तुम ने मुझे नहीं चुना परन्तु मैं ने तुम्हें चुना है और तुम्हें नियुक्त किया कि तुम जाकर फल लाओ और तुम्हारा फल बना रहे, कि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से माँगो, वह तुम्हें दे।
Naršyti यूहन्ना 15:16
5
यूहन्ना 15:13
इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिये अपना प्राण दे।
Naršyti यूहन्ना 15:13
6
यूहन्ना 15:2
जो डाली मुझ में है और नहीं फलती, उसे वह काट डालता है; और जो फलती है, उसे वह छाँटता है ताकि और फले।
Naršyti यूहन्ना 15:2
7
यूहन्ना 15:12
“मेरी आज्ञा यह है, कि जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो।
Naršyti यूहन्ना 15:12
8
यूहन्ना 15:8
मेरे पिता की महिमा इसी से होती है कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे।
Naršyti यूहन्ना 15:8
9
यूहन्ना 15:1
“सच्ची दाखलता मैं हूँ, और मेरा पिता किसान है।
Naršyti यूहन्ना 15:1
10
यूहन्ना 15:6
यदि कोई मुझ में बना न रहे, तो वह डाली के समान फेंक दिया जाता, और सूख जाता है; और लोग उन्हें बटोरकर आग में झोंक देते हैं, और वे जल जाती हैं।
Naršyti यूहन्ना 15:6
11
यूहन्ना 15:11
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।
Naršyti यूहन्ना 15:11
12
यूहन्ना 15:10
यदि तुम मेरी आज्ञाओं को मानोगे, तो मेरे प्रेम में बने रहोगे; जैसा कि मैं ने अपने पिता की आज्ञाओं को माना है, और उसके प्रेम में बना रहता हूँ।
Naršyti यूहन्ना 15:10
13
यूहन्ना 15:17
इन बातों की आज्ञा मैं तुम्हें इसलिये देता हूँ कि तुम एक दूसरे से प्रेम रखो।
Naršyti यूहन्ना 15:17
14
यूहन्ना 15:19
यदि तुम संसार के होते, तो संसार अपनों से प्रेम रखता; परन्तु इस कारण कि तुम संसार के नहीं, वरन् मैं ने तुम्हें संसार में से चुन लिया है, इसी लिये संसार तुम से बैर रखता है।
Naršyti यूहन्ना 15:19
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai