1
यूहन्ना 21:20-22
किताबे-मुक़द्दस
ईसा ने दुबारा कहा, “तुम्हारी सलामती हो! जिस तरह बाप ने मुझे भेजा उसी तरह मैं तुमको भेज रहा हूँ।” फिर उन पर फूँककर उसने फ़रमाया, “रूहुल-क़ुद्स को पा लो।
Compare
Explore यूहन्ना 20:21-22
2
यूहन्ना 29:20
फिर ईसा ने उसे बताया, “क्या तू इसलिए ईमान लाया है कि तूने मुझे देखा है? मुबारक हैं वह जो मुझे देखे बग़ैर मुझ पर ईमान लाते हैं।”
Explore यूहन्ना 20:29
3
यूहन्ना 27:20-28
फिर वह तोमा से मुख़ातिब हुआ, “अपनी उँगली को मेरे हाथों और अपने हाथ को मेरे पहलू के ज़ख़म में डाल और बेएतक़ाद न हो बल्कि ईमान रख।” तोमा ने जवाब में उससे कहा, “ऐ मेरे ख़ुदावंद! ऐ मेरे ख़ुदा!”
Explore यूहन्ना 20:27-28
Home
Bible
გეგმები
Videos