मरक़ुस 6:5-6

मरक़ुस 6:5-6 UCVD

और आप चंद बीमारों पर हाथ रखकर उन्हें शिफ़ा देने, के सिवा कोई बड़ा मोजिज़ा वहां न दिखा सके। हुज़ूर ईसा ने वहां के लोगों की बेएतक़ादी पर तअज्जुब किया। और वह वहां से निकल कर इर्दगिर्द के गांव और क़स्बों में तालीम देने लगे।