लूक़ा 13:18-19

लूक़ा 13:18-19 UCVD

तब हुज़ूर ईसा ने उन से पूछा, “ख़ुदा की बादशाही किस चीज़ के मानिन्द है और मैं इसे किस चीज़ से तश्बीह दूं? वह राई के दाने की मानिन्द है जिसे एक शख़्स ने ले कर अपने बाग़ में बो दिया। वह उग कर इतना बड़ा पौदा गया, के हवा के परिन्दे उस की डालियों पर बसेरा करने लगे।”