लूक़ा 12:24

लूक़ा 12:24 UCVD

कौवों पर ग़ौर करो जो न तो बोते हैं न ही फ़सल को काट कर खत्तों में जमा करते हैं, न उन के पास गोदाम होता है न खत्ता, तो भी ख़ुदा उन्हें खिलाता है। तुम तो परिन्दों से भी ज़्यादा क़दर-ओ-क़ीमत वाले हो।