1
मरक़ुस 15:34
उर्दू हमअस्र तरजुमा
तीन बजे हुज़ूर ईसा बड़ी ऊंची आवाज़ से चिल्लाये, “एलोई, एलोई, लमा शबक़्तनी?” (जिस का तरजुमा ये है, “ऐ मेरे ख़ुदा! ऐ मेरे ख़ुदा! आप ने मुझे क्यूं छोड़ दिया?”)।
比較
मरक़ुस 15:34で検索
2
मरक़ुस 15:39
एक फ़ौजी अफ़सर, जो हुज़ूर ईसा के सामने खड़ा था, ये देखकर के आप ने किस तरह जान दी है, वह पुकार उठा, “यक़ीनन ये शख़्स ख़ुदा का बेटा था!”
मरक़ुस 15:39で検索
3
मरक़ुस 15:38
और बैतुलमुक़द्दस का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।
मरक़ुस 15:38で検索
4
मरक़ुस 15:37
लेकिन हुज़ूर ईसा ने बड़े ज़ोर से चिल्ला कर अपनी जान दे दी।
मरक़ुस 15:37で検索
5
मरक़ुस 15:33
बारह बजे, से ले कर तीन बजे तक उस सारे इलाक़े में अन्धेरा छाया रहा था।
मरक़ुस 15:33で検索
6
मरक़ुस 15:15
पीलातुस ने हुजूम को ख़ुश करने की ग़रज़ से उन की ख़ातिर बरअब्बा को रिहा कर दिया। और हुज़ूर ईसा को कोड़े लगवा कर, उन के हवाले कर दिया ताके हुज़ूर को मस्लूब किया जाये।
मरक़ुस 15:15で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ