1
मत्ती 19:26
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने उन की तरफ़ देखकर फ़रमाया, “ये इन्सानों के लिये तो नामुम्किन है, लेकिन ख़ुदा के लिये सब कुछ मुम्किन है।”
比較
मत्ती 19:26で検索
2
मत्ती 19:6
चुनांचे वह अब दो नहीं, बल्के एक जिस्म हैं। पस जिन्हें ख़ुदा ने जोड़ा है, उन्हें कोई इन्सान जुदा न करे।”
मत्ती 19:6で検索
3
मत्ती 19:4-5
हुज़ूर ने जवाब दिया, “क्या तुम ने नहीं पढ़ा के जिस ने उन्हें बनाया, तख़्लीक़ की शुरूआत ही से उन्हें ‘मर्द और औरत बना कर फ़रमाया,’ इस सबब से, ‘मर्द अपने बाप और मां से जुदा होकर अपनी बीवी के साथ मिला रहेगा, और वह दोनों एक जिस्म होंगे?’
मत्ती 19:4-5で検索
4
मत्ती 19:14
लेकिन हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “बच्चों को मेरे पास आने से मत रोको क्यूंके आसमान की बादशाही ऐसों ही की है।”
मत्ती 19:14で検索
5
मत्ती 19:30
लेकिन बहुत से जो अव्वल हैं आख़िर हो जायेंगे और जो आख़िर हैं, वह अव्वल।”
मत्ती 19:30で検索
6
मत्ती 19:29
और जिस किसी ने मेरी ख़ातिर घरों या भाईयों या बहनों या मां या बाप या बीवी या बच्चों या खेतों को छोड़ दिया है वह इन से सौ गुना पायेगा और अब्दी ज़िन्दगी का वारिस होगा।
मत्ती 19:29で検索
7
मत्ती 19:21
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “अगर तू कामिल होना चाहता है तो जा, अपना सब कुछ बेच कर ग़रीबों की मदद कर तो तुझे आसमान में ख़ज़ाना मिलेगा और आकर मेरे पीछे हो ले।”
मत्ती 19:21で検索
8
मत्ती 19:17
हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “तुम मुझ से नेकी के बारे में क्यूं पूछते हो? नेक तो सिर्फ़ एक ही है। लेकिन अगर तू ज़िन्दगी में दाख़िल होना चाहता है तो हुक्मों पर अमल कर।”
मत्ती 19:17で検索
9
मत्ती 19:24
मैं फिर कहता हूं के ऊंट का सुई के नाके में से गुज़र जाना किसी दौलतमन्द के ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होने से ज़्यादा आसान है।”
मत्ती 19:24で検索
10
मत्ती 19:9
लेकिन मैं तुम से कहता हूं के जो कोई अपनी बीवी को उस की जिन्सी बदफ़ेली के सिवा किसी और सबब से छोड़ देता है, और किसी दूसरी औरत से शादी कर लेता है तो ज़िना करता है।”
मत्ती 19:9で検索
11
मत्ती 19:23
तब हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “मैं तुम से सच कहता हूं के दौलतमन्द का आसमान की बादशाही में दाख़िल होना मुश्किल है।
मत्ती 19:23で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ