1
लूक़ा 9:23
उर्दू हमअस्र तरजुमा
फिर हुज़ूर ईसा ने उन सब से कहा: “अगर कोई मेरी पैरवी करना चाहे तो वह अपनी ख़ुदी का इन्कार करे और रोज़ाना अपनी सलीब उठाये और मेरे पीछे हो ले।
比較
लूक़ा 9:23で検索
2
लूक़ा 9:24
क्यूंके जो कोई अपनी जान को बाक़ी रखना चाहता है वह उसे खोयेगा लेकिन जो कोई मेरी ख़ातिर अपनी जान खोयेगा वह उसे महफ़ूज़ रखेगा।
लूक़ा 9:24で検索
3
लूक़ा 9:62
हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “जो कोई हल पर हाथ रखकर पीछे की तरफ़ देखता है वह ख़ुदा की बादशाही में ख़िदमत के लाइक़ नहीं।”
लूक़ा 9:62で検索
4
लूक़ा 9:25
आदमी अगर सारी दुनिया हासिल कर ले मगर अपना नुक़्सान कर ले या ख़ुद को खो बैठे तो क्या फ़ायदा?
लूक़ा 9:25で検索
5
लूक़ा 9:26
क्यूंके जो कोई मुझ से और मेरे कलाम से शरमाएगा तो इब्न-ए-आदम भी जब वह अपने, और बाप के जलाल में मुक़द्दस फ़रिश्तों के साथ आयेगा तो उस से शरमाएगा।
लूक़ा 9:26で検索
6
लूक़ा 9:58
हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “लोमड़ियों के भी भट और हवा के परिन्दों के घोंसले होते हैं, लेकिन इब्न-ए-आदम के लिये कोई जगह नहीं जहां वह अपना सर भी रख सके।”
लूक़ा 9:58で検索
7
लूक़ा 9:48
और अपने शागिर्दों से कहा, “जो कोई इस बच्चे को मेरे नाम पर क़बूल करता है वह मुझे क़बूल करता है; और जो मुझे क़बूल करता है वह मेरे भेजने वाले को क़बूल करता है। क्यूंके जो तुम में सब से छोटा है वोही सब से बड़ा है।”
लूक़ा 9:48で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ