1
उत्पत्ति 19:26
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
लूत की पत्नी ने जो उसके पीछे थी दृष्टि फेर के पीछे की ओर देखा, और वह नमक का खम्भा बन गई।
比較
उत्पत्ति 19:26で検索
2
उत्पत्ति 19:16
पर वह विलम्ब करता रहा; इस पर उन पुरुषों ने उसका और उसकी पत्नी, और दोनों बेटियों के हाथ पकड़े, क्योंकि यहोवा की दया उस पर थी; और उनको निकालकर नगर के बाहर कर दिया।
उत्पत्ति 19:16で検索
3
उत्पत्ति 19:17
और ऐसा हुआ कि जब उन्होंने उनको बाहर निकाला, तब कहा, “अपना प्राण लेकर भाग जा; पीछे की ओर न ताकना, और तराई भर में न ठहरना; उस पहाड़ पर भाग जाना, नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा।”
उत्पत्ति 19:17で検索
4
उत्पत्ति 19:29
और ऐसा हुआ कि जब परमेश्वर ने उस तराई के नगरों को, जिनमें लूत रहता था, उलट–पुलट कर नष्ट किया, तब उसने अब्राहम को याद करके लूत को उस घटना से बचा लिया।
उत्पत्ति 19:29で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ