1
लूक़ा 23:34
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने दुआ की, “ऐ बाप, इन्हें मुआफ़ कर, क्यूंके ये नहीं जानते के क्या कर रहे हैं।” और उन्होंने आप के कपड़ों पर क़ुरा डाल कर आपस में तक़्सीम कर लिया।
Összehasonlít
Fedezd fel: लूक़ा 23:34
2
लूक़ा 23:43
हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “मैं तुझे यक़ीन दिलाता हूं के तू आज ही मेरे साथ फ़िरदौस में होगा।”
Fedezd fel: लूक़ा 23:43
3
लूक़ा 23:42
तब उस ने कहा, “ऐ हुज़ूर ईसा! जब आप अपनी बादशाही में आयें तो मुझे याद करना।”
Fedezd fel: लूक़ा 23:42
4
लूक़ा 23:46
और हुज़ूर ईसा ने ऊंची आवाज़ से पुकार कर कहा, “ऐ बाप! मैं अपनी जान तुम्हारे हाथों में सौंपता हूं” और ये कह कर दम तोड़ दिया।
Fedezd fel: लूक़ा 23:46
5
लूक़ा 23:33
जब वो सब खोपड़ी नामी जगह पर पहुंचे, तो वहां उन्होंने हुज़ूर ईसा को दो मुजरिमों के दरमियान में एक को आप के दाईं तरफ़, और दूसरे को बाईं तरफ़ मस्लूब किया।
Fedezd fel: लूक़ा 23:33
6
लूक़ा 23:44-45
तक़रीबन दोपहर का वक़्त था, के चारों तरफ़ अन्धेरा छा गया और तीन बजे तक पूरे मुल्क की यही हालत रही। सूरज तारीक हो गया और बैतुलमुक़द्दस का पर्दा फट कर दो टुकड़े हो गया
Fedezd fel: लूक़ा 23:44-45
7
लूक़ा 23:47
जब फ़ौजी अफ़सर ने ये माजरा देखा, तो ख़ुदा की तम्जीद करते हुए कहा, “ये शख़्स वाक़ई रास्तबाज़ था।”
Fedezd fel: लूक़ा 23:47
Kezdőoldal
Biblia
Tervek
Videók