1
पैदाइश 1:7
किताबे-मुक़द्दस
फिर रब ने नूह से कहा, “अपने घराने समेत कश्ती में दाख़िल हो जा, क्योंकि इस दौर के लोगों में से मैंने सिर्फ़ तुझे रास्तबाज़ पाया है।
Összehasonlít
Fedezd fel: पैदाइश 7:1
2
पैदाइश 24:7
सैलाब डेढ़ सौ दिन तक ज़मीन पर ग़ालिब रहा।
Fedezd fel: पैदाइश 7:24
3
पैदाइश 11:7
यह सब कुछ उस वक़्त हुआ जब नूह 600 साल का था। दूसरे महीने के 17वें दिन ज़मीन की गहराइयों में से तमाम चश्मे फूट निकले और आसमान पर पानी के दरीचे खुल गए।
Fedezd fel: पैदाइश 7:11
4
पैदाइश 23:7
यों हर मख़लूक़ को रूए-ज़मीन पर से मिटा दिया गया। इनसान, ज़मीन पर फिरने और रेंगनेवाले जानवर और परिंदे, सब कुछ ख़त्म कर दिया गया। सिर्फ़ नूह और कश्ती में सवार उसके साथी बच गए।
Fedezd fel: पैदाइश 7:23
5
पैदाइश 12:7
चालीस दिन और चालीस रात तक मूसलाधार बारिश होती रही।
Fedezd fel: पैदाइश 7:12
Kezdőoldal
Biblia
Tervek
Videók