नीतिवचन 6:16-19
![नीतिवचन 6:16-19 - छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है,
वरन् सात हैं जिन से उसको घृणा है :
अर्थात् घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें,
झूठ बोलनेवाली जीभ,
और निर्दोष का लहू बहानेवाले हाथ,
अनर्थ कल्पना गढ़नेवाला मन,
बुराई करने को वेग दौड़नेवाले पाँव,
झूठ बोलनेवाला साक्षी
और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न
करनेवाला मनुष्य।](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2F320x320%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fstatic-youversionapi-com%2Fimages%2Fbase%2F64653%2F1280x1280.jpg&w=640&q=75)
छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन् सात हैं जिन से उसको घृणा है : अर्थात् घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलनेवाली जीभ, और निर्दोष का लहू बहानेवाले हाथ, अनर्थ कल्पना गढ़नेवाला मन, बुराई करने को वेग दौड़नेवाले पाँव, झूठ बोलनेवाला साक्षी और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न करनेवाला मनुष्य।
नीतिवचन 6:16-19