दुर्व्यवहार
दिवस का 7
किसी भी व्यक्ति ने ऐसा कुछ नहीं किया की उसे अपशब्द सुनने पड़े परमेश्वर आपसे प्रेम करता है और चाहता है की आपको दुलारे और आपकी सुधि ले किसी भी गलती, कमी, या भेदभाव का बदला शारीरिक, यौनिक या भावनात्मक कुकर्म से नहीं देना चाहिए यह सात दिन की योजना इस बात को बताती है की परमेश्वर की मनोकामना प्रति व्यक्ति के लिए न्याय प्रेम और आराम देने की है
यह पाठक योजना Life.Church के द्वारा निर्मित किया गया हैं।