भजन संहिता 78:40
भजन संहिता 78:40 पवित्र बाइबल (HERV)
हाय, उन लोगों ने मरूभूमि में परमेश्वर को कष्ट दिया! उन्होंने उसको बहुत दु:खी किया था!
भजन संहिता 78:40 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
कितनी बार उन्होंने निर्जन प्रदेश में परमेश्वर से विद्रोह किया, और उसको उजाड़ भूमि में उदास किया।
भजन संहिता 78:40 Hindi Holy Bible (HHBD)
उन्होंने कितनी ही बार जंगल में उससे बलवा किया, और निर्जल देश में उसको उदास किया!
भजन संहिता 78:40 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उन्होंने कितनी ही बार जंगल में उससे बलवा किया, और निर्जल देश में उसको उदास किया!