भजन संहिता 147:1-7
भजन संहिता 147:1-7 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह उत्तम है। हमारे परमेश्वर के प्रशंसा गीत गाओ। उसका गुणगान भला और सुखदायी है। यहोवा ने यरूशलेम को बनाया है। परमेश्वर इस्राएली लोगों को वापस छुड़ाकर ले आया जिन्हें बंदी बनाया गया था। परमेश्वर उनके टूटे मनों को चँगा किया करता और उनके घावों पर पट्टी बांधता है। परमेश्वर सितारों को गिनता है और हर एक तारे का नाम जानता है। हमारा स्वामी अति महान है। वह बहुत ही शक्तिशाली है। वे सीमाहीन बातें है जिनको वह जानता है। यहोवा दीन जन को सहारा देता है। किन्तु वह दुष्ट को लज्जित किया करता है। यहोवा को धन्यवाद करो। हमारे परमेश्वर का गुणगान वीणा के संग करो।
भजन संहिता 147:1-7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु की स्तुति करो! हमारे परमेश्वर का स्तुतिगान करना भला है, हमें उसका स्तुतिगान करना उचित है; क्योंकि वह कृपालु है। प्रभु यरूशलेम का निर्माता है; वह निष्कासित इस्राएलियों को एकत्र करता है। वह विदीर्ण हृदय वालों का वैद्य है; वह उनके घावों पर पट्टी बांधता है। वह तारों की संख्या को निश्चित करता है; वह समस्त तारों को उनके नाम से पुकारता है। हमारा स्वामी महान और अत्यन्त शक्ति- सम्पन्न है; उसकी बुद्धि असीम है। प्रभु पीड़ित को सहारा देता है, पर वह दुर्जनों को धूल-धूसरित करता है। प्रभु की सराहना करते हुए गीत गाओ, हमारे परमेश्वर के लिए सितार के साथ, स्तुति गाओ।
भजन संहिता 147:1-7 Hindi Holy Bible (HHBD)
याह की स्तुति करो! क्योंकि अपने परमेश्वर का भजन गाना अच्छा है; क्योंकि वह मन भावना है, उसकी स्तुति करनी मन भावनी है। यहोवा यरूशलेम को बसा रहा है; वह निकाले हुए इस्राएलियों को इकट्ठा कर रहा है। वह खेदित मन वालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम- पट्टी बान्धता है। वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है। हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है। यहोवा नम्र लोगों को सम्भलता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है॥ धन्यवाद करते हुए यहोवा का गीत गाओ; वीणा बजाते हुए हमारे परमेश्वर का भजन गाओ।
भजन संहिता 147:1-7 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
याह की स्तुति करो। क्योंकि अपने परमेश्वर का भजन गाना अच्छा है; क्योंकि वह मनभावना है, उसकी स्तुति करनी मनभावनी है। यहोवा यरूशलेम को बसा रहा है; वह निकाले हुए इस्राएलियों को इकट्ठा कर रहा है। वह खेदित मनवालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम–पट्टी बाँधता है। वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है। हमारा प्रभु महान् और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है। यहोवा नम्र लोगों को सम्भालता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है। धन्यवाद करते हुए यहोवा का गीत गाओ; वीणा बजाते हुए हमारे परमेश्वर का भजन गाओ।
भजन संहिता 147:1-7 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
यहोवा की स्तुति करो! क्योंकि अपने परमेश्वर का भजन गाना अच्छा है; क्योंकि वह मनभावना है, उसकी स्तुति करना उचित है। यहोवा यरूशलेम को फिर बसा रहा है; वह निकाले हुए इस्राएलियों को इकट्ठा कर रहा है। वह खेदित मनवालों को चंगा करता है, और उनके घाव पर मरहम-पट्टी बाँधता है। वह तारों को गिनता, और उनमें से एक-एक का नाम रखता है। हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है। यहोवा नम्र लोगों को सम्भालता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है। धन्यवाद करते हुए यहोवा का गीत गाओ; वीणा बजाते हुए हमारे परमेश्वर का भजन गाओ।
भजन संहिता 147:1-7 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
याहवेह का स्तवन करो. शोभनीय है हमारे परमेश्वर का गुणगान करना, क्योंकि यह सुखद है और स्तवन गान एक धर्ममय कार्य है! येरूशलेम के निर्माता याहवेह हैं; वह इस्राएल में से ठुकराए हुओं को एकत्र करते हैं. जिनके हृदय भग्न हैं, वह उन्हें चंगा करते हैं, वह उनके घावों पर पट्टी बांधते हैं. उन्होंने ही तारों की संख्या निर्धारित की है; उन्होंने ही हर एक को नाम दिया है. पराक्रमी हैं हमारे प्रभु और अपार है उनका सामर्थ्य; बड़ी है उनकी समझ. याहवेह विनम्रों को ऊंचा उठाते तथा दुर्जनों को धूल में मिला देते हैं. धन्यवाद के साथ याहवेह का स्तवन गान करो; किन्नोर की संगत पर परमेश्वर की वंदना करो.