भजन संहिता 135:5-12
भजन संहिता 135:5-12 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं जानता हूँ, यहोवा महान है। अन्य भी देवों से हमारा स्वामी महान है। यहोवा जो कुछ वह चाहता है स्वर्ग में, और धरती पर, समुद में अथवा गहरे महासागरों में, करता है। परमेश्वर धरती पर सब कहीं मेघों को रचता है। परमेश्वर बिजली और वर्षा को रचता है। परमेश्वर हवा को रचता है। परमेश्वर मिस्र में मनुष्यों और पशुओं के सभी पहलौठों को नष्ट किया था। परमेश्वर ने मिस्र में बहुत से अद्भुत और अचरज भरे काम किये थे। उसने फिरौन और उसके सब कर्मचारियों के बीच चिन्ह और अद्भुत कार्य दिखाये। परमेश्वर ने बहुत से देशों को हराया। परमेश्वर ने बलशाली राजा मारे। उसने एमोरियों के राजा सीहोन को पराजित किया। परमेश्वर ने बाशान के राजा ओग को हराया। परमेश्वर ने कनान की सारी प्रजा को हराया। परमेश्वर ने उनकी धरती इस्राएल को दे दी। परमेश्वर ने अपने भक्तों को धरती दी।
भजन संहिता 135:5-12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं जानता हूं, प्रभु महान है, हमारा स्वामी समस्त देवताओं के ऊपर है। प्रभु को जो पसन्द आया, वही उसने आकाश, पृथ्वी, सागरों और समस्त महासागरों में किया। वह पृथ्वी के छोर से बादल उठाता है, वह वर्षा के लिए विद्युत चमकाता है, वह अपने स्वर्गिक भण्डार-गृहों से पवन बहाता है। प्रभु ने मिस्र देश में मनुष्य और पशु के पहिलौठे को मार डाला था। अरे मिस्र, प्रभु ने तेरे मध्य फरओ और उसके समस्त सेवकों के विरुद्ध चिह्न और चमत्कार किए थे। उसने अनेक राष्ट्रों को नष्ट किया, और कई राजाओं को मार डाला: अमोरियों के राजा सीहोन को, बाशान के राजा ओग को और कनान के समस्त राज्यों के शासकों को! उसने उनकी भूमि को इस्राएलियों की पैतृक-सम्पत्ति, अपने निज लोगों की पैतृक सम्पत्ति बनने के लिए प्रदान कर दिया।
भजन संहिता 135:5-12 Hindi Holy Bible (HHBD)
मैं तो जानता हूं कि हमारा प्रभु यहोवा सब देवताओं से महान है। जो कुछ यहोवा ने चाहा उसे उसने आकाश और पृथ्वी और समुद्र और सब गहिरे स्थानों में किया है। वह पृथ्वी की छोर से कुहरे उठाता है, और वर्षा के लिये बिजली बनाता है, और पवन को अपने भण्डार में से निकालता है। उसने मिस्त्र में क्या मनुष्य क्या पशु, सब के पहिलौठों को मार डाला! हे मिस्त्र, उसने तेरे बीच में फिरौन और उसके सब कर्मचारियों के बीच चिन्ह और चमत्कार किए। उसने बहुत सी जातियां नाश की, और सामर्थी राजाओं को, अर्थात एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; और उनके देश को बांट कर, अपनी प्रजा इस्राएल के भाग होने के लिये दे दिया॥
भजन संहिता 135:5-12 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मैं तो जानता हूँ कि हमारा प्रभु यहोवा सब देवताओं से महान् है। जो कुछ यहोवा ने चाहा उसे उसने आकाश और पृथ्वी और समुद्र और सब गहिरे स्थानों में किया है। वह पृथ्वी की छोर से कुहरे उठाता है, और वर्षा के लिये बिजली बनाता है, और पवन को अपने भण्डार में से निकालता है। उसने मिस्र में क्या मनुष्य क्या पशु, सब के पहिलौठों को मार डाला! हे मिस्र, उसने तेरे बीच में फ़िरौन और उसके सब कर्मचारियों के बीच चिह्न और चमत्कार किए। उसने बहुत सी जातियाँ नष्ट कीं, और सामर्थी राजाओं को, अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; और उनके देश को बाँटकर, अपनी प्रजा इस्राएल का भाग होने के लिये दे दिया।
भजन संहिता 135:5-12 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
मैं तो जानता हूँ कि यहोवा महान है, हमारा प्रभु सब देवताओं से ऊँचा है। जो कुछ यहोवा ने चाहा उसे उसने आकाश और पृथ्वी और समुद्र और सब गहरे स्थानों में किया है। वह पृथ्वी की छोर से कुहरे उठाता है, और वर्षा के लिये बिजली बनाता है, और पवन को अपने भण्डार में से निकालता है। उसने मिस्र में क्या मनुष्य क्या पशु, सब के पहिलौठों को मार डाला! हे मिस्र, उसने तेरे बीच में फ़िरौन और उसके सब कर्मचारियों के विरुद्ध चिन्ह और चमत्कार किए। उसने बहुत सी जातियाँ नाश की, और सामर्थी राजाओं को, अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया; और उनके देश को बाँटकर, अपनी प्रजा इस्राएल का भाग होने के लिये दे दिया।
भजन संहिता 135:5-12 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
मैं यह जानता हूं कि याहवेह सर्वश्रेष्ठ हैं, हमारे परमेश्वर समस्त देवताओं से महान हैं. याहवेह वही करते हैं जो उनकी दृष्टि में उपयुक्त होता है, स्वर्ग में तथा पृथ्वी पर, समुद्रों में तथा उनकी गहराइयों में. पृथ्वी के छोर से उन्हीं के द्वारा बादल उठाए जाते हैं; वही वृष्टि के साथ बिजलियां उत्पन्न करते हैं तथा अपने भण्डार-गृहों से हवा को प्रवाहित कर देते हैं. उन्होंने मिस्र के पहिलौठों की हत्या की, मनुष्यों तथा पशुओं के पहिलौठों की. उन्हीं ने, हे मिस्र, तुम्हारे मध्य अपने आश्चर्य कार्य एवं चमत्कार प्रदर्शित किए, जो फ़रोह और उसके सभी सेवकों के विरुद्ध थे. उन्हीं ने अनेक जनताओं की हत्या की और अनेक शक्तिशाली राजाओं का वध भी किया. अमोरियों के राजा सीहोन का, बाशान के राजा ओग का तथा कनान देश के समस्त राजाओं का. तत्पश्चात उन्होंने इन सब की भूमि निज भाग स्वरूप दे दी, अपनी प्रजा इस्राएल को, निज भाग स्वरूप.