भजन संहिता 102:25
भजन संहिता 102:25 पवित्र बाइबल (HERV)
बहुत समय पहले तूने संसार रचा! तूने स्वयं अपने हाथों से आकाश रचा।
भजन संहिता 102:25 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तूने आदि में पृथ्वी की नींव डाली, आकाश तेरे हाथों की कृति है।
भजन संहिता 102:25 Hindi Holy Bible (HHBD)
आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और आकाश तेरे हाथों का बनाया हुआ है।
भजन संहिता 102:25 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
आदि में तू ने पृथ्वी की नींव डाली, और आकाश तेरे हाथों का बनाया हुआ है।