नीतिवचन 9:7
नीतिवचन 9:7 पवित्र बाइबल (HERV)
जो कोई उपहास करने वाले को, सुधारता है, अपमान को बुलाता है, और जो किसी नीच को समझाने डांटे वह गाली खाता है।
शेयर
नीतिवचन 9 पढ़िएनीतिवचन 9:7 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
यदि कोई ठट्ठा करनेवाले की भूल सुधारता है, उसे अपशब्द ही सुनने पड़ते हैं; यदि कोई किसी दुष्ट को डांटता है, अपने ही ऊपर अपशब्द ले आता है.
शेयर
नीतिवचन 9 पढ़िएनीतिवचन 9:7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जो मनुष्य हंसी उड़ानेवालों को शिक्षा देता है, वह स्वयं अपमानित होता है; दुर्जनों को चेतावनी देनेवाला अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारता है।
शेयर
नीतिवचन 9 पढ़िएनीतिवचन 9:7 Hindi Holy Bible (HHBD)
जो ठट्ठा करने वाले को शिक्षा देता है, सो अपमानित होता है, और जो दुष्ट जन को डांटता है वह कलंकित होता है॥
शेयर
नीतिवचन 9 पढ़िए