नीतिवचन 5:18-19
नीतिवचन 5:18-19 पवित्र बाइबल (HERV)
तेरा स्रोत धन्य रहे और अपने जवानी की पत्नी के साथ ही तू आनन्दित रह का रसपान। तेरी वह पत्नी, प्रियतमा, प्राणप्रिया, मनमोहक हिरणी सी तुझे सदा तृप्त करे। उसके माँसल उरोज और उसका प्रेम पाश तुझको बाँधे रहे।
नीतिवचन 5:18-19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तेरा झरना सदा हरा-भरा रहे; तु अपनी युवावस्था की पत्नी से ही सदा सुखी रहना; वह तेरी दृष्टि में हमेशा सुन्दर हरिणी, आकर्षक सांभरनी बनी रहे। उसका प्रेम सदा तुझे रसमय बनाए रखे, तू उसके प्रेम में सदा डूबे रहना।
नीतिवचन 5:18-19 Hindi Holy Bible (HHBD)
तेरा सोता धन्य रहे; और अपनी जवानी की पत्नी के साथ आनन्दित रह, प्रिय हरिणी वा सुन्दर सांभरनी के समान उसके स्तन सर्वदा तुझे संतुष्ट रखे, और उसी का प्रेम नित्य तुझे आकषिर्त करता रहे।
नीतिवचन 5:18-19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तेरा सोता धन्य रहे; और अपनी जवानी की पत्नी के साथ आनन्दित रह, प्रिय हरिणी या सुन्दर सांभरनी के समान उसके स्तन सर्वदा तुझे सन्तुष्ट रखें, और उसी का प्रेम नित्य तुझे आकर्षित करता रहे।