नीतिवचन 31:28-29
नीतिवचन 31:28-29 पवित्र बाइबल (HERV)
उसके बच्चे खड़े होते और उसे आदर देते हैं। उसका पति उसकी प्रशंसा करता है। उसका पति कहता है, “बहुत सी स्त्रियाँ होती हैं। किन्तु उन सब में तू ही सर्वोत्तम अच्छी पत्नी है।”
नीतिवचन 31:28-29 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसके बेटे और बेटियां सोकर उठते ही उसके पैर छूते हैं; जब उसका पति सो कर उठता है, वह भी उस की प्रशंसा करता है। वह कहता है : “अनेक स्त्रियों ने गृहस्थी के लिए अच्छे-अच्छे काम किए हैं; किन्तु तू उन सब से बढ़कर है।”
नीतिवचन 31:28-29 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसके पुत्र उठ उठकर उस को धन्य कहते हैं, उनका पति भी उठ कर उसकी ऐसी प्रशंसा करता है: बहुत सी स्त्रियों ने अच्छे अच्छे काम तो किए हैं परन्तु तू उन सभों में श्रेष्ट है।
नीतिवचन 31:28-29 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसके पुत्र उठ उठकर उसको धन्य कहते हैं; उसका पति भी उठकर उसकी ऐसी प्रशंसा करता है : “बहुत सी स्त्रियों ने अच्छे अच्छे काम तो किए हैं परन्तु तू उन सभों में श्रेष्ठ है।”
नीतिवचन 31:28-29 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
उसके पुत्र उठ उठकर उसको धन्य कहते हैं, उनका पति भी उठकर उसकी ऐसी प्रशंसा करता है: “बहुत सी स्त्रियों ने अच्छे-अच्छे काम तो किए हैं परन्तु तू उन सभी में श्रेष्ठ है।”