नीतिवचन 20:13
नीतिवचन 20:13 पवित्र बाइबल (HERV)
निद्रा से प्रेम मत कर दरिद्र हो जायेगा; तू जागता रह तेरे पास भरपूर भोजन होगा।
शेयर
नीतिवचन 20 पढ़िएनीतिवचन 20:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
नींद को प्यार मत करो, अन्यथा तुम गरीब हो जाओगे; आंखें खोलकर कठोर परिश्रम करो तो तुम्हें रोटी का अभाव न होगा।
शेयर
नीतिवचन 20 पढ़िएनीतिवचन 20:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
नींद से प्रीति न रख, नहीं तो दरिद्र हो जाएगा; आंखें खोल तब तू रोटी से तृप्त होगा।
शेयर
नीतिवचन 20 पढ़िएनीतिवचन 20:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
नींद से प्रीति न रख, नहीं तो दरिद्र हो जाएगा; आँखें खोल तब तू रोटी से तृप्त होगा।
शेयर
नीतिवचन 20 पढ़िए