मारकुस 15:24
मारकुस 15:24 पवित्र बाइबल (HERV)
फिर उसे क्रूस पर चढ़ा दिया गया। उसके वस्त्र उन्होंने बाँट लिये और यह देखने के लिए कि कौन क्या ले, उन्होंने पासे फेंके।
शेयर
मारकुस 15 पढ़िएमारकुस 15:24 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तब सैनिकों ने येशु को क्रूस पर चढ़ाया और−किसे क्या मिले−इसके लिए चिट्ठी डालकर उनके वस्त्र आपस में बाँट लिये।
शेयर
मारकुस 15 पढ़िएमारकुस 15:24 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब उन्होंने उस को क्रूस पर चढ़ाया, और उसके कपड़ों पर चिट्ठियां डालकर, कि किस को क्या मिले, उन्हें बांट लिया।
शेयर
मारकुस 15 पढ़िएमारकुस 15:24 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब उन्होंने उसको क्रूस पर चढ़ाया और उसके कपड़ों पर चिट्ठियाँ डालकर, कि किस को क्या मिले, उन्हें बाँट लिया।
शेयर
मारकुस 15 पढ़िए