मारकुस 1:13
मारकुस 1:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
और जंगल में चालीस दिन तक शैतान ने उस की परीक्षा की; और वह वन पशुओं के साथ रहा; और स्वर्गदूत उस की सेवा करते रहे॥
शेयर
मारकुस 1 पढ़िएमारकुस 1:13 पवित्र बाइबल (HERV)
जहाँ चालीस दिन तक शैतान उसकी परीक्षा लेता रहा। वह जंगली जानवरों के साथ रहा और स्वर्गदूत ने उसकी सेवा करते रहे।
शेयर
मारकुस 1 पढ़िएमारकुस 1:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वह चालीस दिन निर्जन प्रदेश में रहे और शैतान ने उनकी परीक्षा ली। वह वन-पशुओं के साथ रहते थे और स्वर्गदूत उनकी सेवा-परिचर्या करते थे।
शेयर
मारकुस 1 पढ़िएमारकुस 1:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
और जंगल में चालीस दिन तक शैतान ने उस की परीक्षा की; और वह वन पशुओं के साथ रहा; और स्वर्गदूत उस की सेवा करते रहे॥
शेयर
मारकुस 1 पढ़िएमारकुस 1:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जंगल में चालीस दिन तक शैतान ने उसकी परीक्षा की; और वह वन पशुओं के साथ रहा, और स्वर्गदूत उसकी सेवा करते रहे।
शेयर
मारकुस 1 पढ़िए