मत्ती 28:6
मत्ती 28:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था।
शेयर
मत्ती 28 पढ़िएमत्ती 28:6 पवित्र बाइबल (HERV)
वह यहाँ नहीं है। जैसा कि उसने कहा था, वह मौत के बाद फिर जिला दिया गया है। आओ, उस स्थान को देखो, जहाँ वह लेटा था।
शेयर
मत्ती 28 पढ़िएमत्ती 28:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वह यहाँ नहीं हैं। वह जी उठे हैं, जैसा कि उन्होंने कहा था। आइए और वह जगह देख लीजिए, जहाँ वह रखे गये थे।
शेयर
मत्ती 28 पढ़िएमत्ती 28:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था।
शेयर
मत्ती 28 पढ़िएमत्ती 28:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है। आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था
शेयर
मत्ती 28 पढ़िएमत्ती 28:6 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु रखा गया था।
शेयर
मत्ती 28 पढ़िए