मत्ती 26:69-70
मत्ती 26:69-70 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पतरस बाहर आँगन में बैठा हुआ था कि एक दासी उसके पास आई और कहा, “तू भी यीशु गलीली के साथ था।” उसने सब के सामने यह कहते हुए इन्कार किया, “मैं नहीं जानता तू क्या कह रही है।”
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:69-70 पवित्र बाइबल (HERV)
पतरस अभी नीचे आँगन में ही बाहर बैठा था कि एक दासी उसके पास आयी और बोली, “तू भी तो उसी गलीली यीशु के साथ था।” किन्तु सब के सामने पतरस मुकर गया। उसने कहा, “मुझे पता नहीं तू क्या कह रही है।”
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:69-70 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
पतरस उस समय बाहर आंगन में बैठा हुआ था। एक सेविका ने पास आ कर उस से कहा, “तुम भी गलील-निवासी येशु के साथ थे।” किन्तु उसने सब के सामने अस्वीकार करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता कि तुम क्या कह रही हो।”
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:69-70 Hindi Holy Bible (HHBD)
और पतरस बाहर आंगन में बैठा हुआ था: कि एक लौंड़ी ने उसके पास आकर कहा; तू भी यीशु गलीली के साथ था। उस ने सब के साम्हने यह कह कर इन्कार किया और कहा, मैं नहीं जानता तू क्या कह रही है।
शेयर
मत्ती 26 पढ़िए