लूकस 9:47
लूकस 9:47 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
यह जानते हुए कि शिष्य अपने मन में क्या सोच रहे हैं प्रभु येशु ने एक छोटे बालक को अपने पास खड़ा करके कहा
शेयर
लूकस 9 पढ़िएलूकस 9:47 पवित्र बाइबल (HERV)
यीशु ने जान लिया कि उनके मन में क्या विचार हैं। सो उसने एक बच्चे को लिया और उसे अपने पास खड़ा करके
शेयर
लूकस 9 पढ़िएलूकस 9:47 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
येशु ने उनके हृदय का विचार जान कर एक बालक को लिया और उसे अपने पास खड़ा कर
शेयर
लूकस 9 पढ़िएलूकस 9:47 Hindi Holy Bible (HHBD)
पर यीशु ने उन के मन का विचार जान लिया : और एक बालक को लेकर अपने पास खड़ा किया।
शेयर
लूकस 9 पढ़िएलूकस 9:47 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पर यीशु ने उनके मन का विचार जान लिया, और एक बालक को लेकर अपने पास खड़ा किया
शेयर
लूकस 9 पढ़िए