लूकस 23:45-46
लूकस 23:45-46 पवित्र बाइबल (HERV)
सूरज भी नहीं चमक रहा था। उधर मन्दिर में परदा फट कर दो टुकड़े हो गया। यीशु ने ऊँचे स्वर में पुकारा, “हे परम पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों सौंपता हूँ।” यह कहकर उसने प्राण छोड़ दिये।
शेयर
लूकस 23 पढ़िएलूकस 23:45-46 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
सूर्य का प्रकाश जाता रहा और मन्दिर का परदा बीच से फट कर दो टुकड़े हो गया। येशु ने ऊंचे स्वर से पुकार कर कहा, “पिता! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूँ”, और यह कह कर उन्होंने प्राण त्याग दिये।
शेयर
लूकस 23 पढ़िएलूकस 23:45-46 Hindi Holy Bible (HHBD)
और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच में फट गया। और यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा; हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं: और यह कहकर प्राण छोड़ दिए।
शेयर
लूकस 23 पढ़िएलूकस 23:45-46 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया, और यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, “हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूँ।” और यह कहकर प्राण छोड़ दिए।
शेयर
लूकस 23 पढ़िए