यहूदा 1:1
यहूदा 1:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यहूदा की ओर से जो यीशु मसीह का दास और याकूब का भाई है, उन बुलाए हुओं के नाम जो परमेश्वर पिता में प्रिय और यीशु मसीह के लिये सुरक्षित हैं।
शेयर
यहूदा 1 पढ़िएयहूदा 1:1 पवित्र बाइबल (HERV)
यीशु मसीह के सेवक और याकूब के भाई यहूदा की ओर से तुम लोगों के नाम जो परमेश्वर के प्रिय तथा यीशु मसीह के लिए सुरक्षित तथा परमेश्वर द्वारा बुलाए गए हैं।
शेयर
यहूदा 1 पढ़िएयहूदा 1:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
यह पत्र येशु मसीह के सेवक और याकूब के भाई यहूदा की ओर से उन के नाम है, जो परमेश्वर द्वारा बुलाए गए हैं, जो पिता परमेश्वर द्वारा पवित्र किए गए हैं, और जो येशु मसीह के आगमन के लिए सुरक्षित हैं।
शेयर
यहूदा 1 पढ़िएयहूदा 1:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
यहूदा की ओर से जो यीशु मसीह का दास और याकूब का भाई है, उन बुलाए हुओं के नाम जो परमेश्वर पिता में प्रिय और यीशु मसीह के लिये सुरक्षित हैं॥
शेयर
यहूदा 1 पढ़िए