योहन 1:13
योहन 1:13 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
जो न तो लहू से, न शारीरिक इच्छा से और न मानवीय इच्छा से, परंतु परमेश्वर से पैदा हुए हैं.
शेयर
योहन 1 पढ़िएयोहन 1:13 पवित्र बाइबल (HERV)
परमेश्वर की संतान के रूप में वह कुदरती तौर पर न तो लहू से पैदा हुआ था, ना किसी शारीरिक इच्छा से और न ही माता-पिता की योजना से। बल्कि वह परमेश्वर से उत्पन्न हुआ।
शेयर
योहन 1 पढ़िएयोहन 1:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वे न तो रक्त से, न शरीर की वासना से, और न किसी पुरुष की इच्छा से, बल्कि परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।
शेयर
योहन 1 पढ़िएयोहन 1:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।
शेयर
योहन 1 पढ़िए