यिर्मयाह 7:26
यिर्मयाह 7:26 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परन्तु उन्होंने मेरी नहीं सुनी, न अपना कान लगाया; उन्होंने हठ किया, और अपने पुरखाओं से बढ़कर बुराइयाँ की हैं।
शेयर
यिर्मयाह 7 पढ़िएयिर्मयाह 7:26 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु तुम्हारे पूर्वजों ने मेरी अनसुनी की। उन्होंने मुझ पर ध्यान नहीं दिया। वे बहुत हठी रहे, और उन्होंने अपने पूर्वजों से भी बढ़कर बुराईयाँ कीं।
शेयर
यिर्मयाह 7 पढ़िएयिर्मयाह 7:26 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
फिर भी उन्होंने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया, और न ही उस पर कान दिया। उन्होंने अपना हृदय पत्थर-सा कठोर बना लिया, और अपने पूर्वजों से बढ़कर दुष्कर्म किए।
शेयर
यिर्मयाह 7 पढ़िएयिर्मयाह 7:26 Hindi Holy Bible (HHBD)
परन्तु उन्होंने मेरी नहीं सुनी, न अपना कान लगाया; उन्होंने हठ किया, और अपने पुरखाओं से बढ़कर बुराइयां की हैं।
शेयर
यिर्मयाह 7 पढ़िए