यिर्मयाह 10:2
यिर्मयाह 10:2 पवित्र बाइबल (HERV)
जो यहोवा कहता है, वह यह है: “अन्य राष्ट्रों के लोगों की तरह न रहो। आकाश के विशेष संकेतों से न डरो। अन्य राष्ट्र उन संकेतों से डरते हैं जिन्हें वे आकाश में देखते हैं। किन्तु तुम्हें उन चीज़ों से नहीं डरना चाहिये।
शेयर
यिर्मयाह 10 पढ़िएयिर्मयाह 10:2 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु यों कहता है: ‘अन्य जातियों का आचरण मत सीखो, और न आकाश के चिह्नों से आतंकित हो, जैसा अन्य जातियां उनसे आतंकित होती हैं।
शेयर
यिर्मयाह 10 पढ़िएयिर्मयाह 10:2 Hindi Holy Bible (HHBD)
अन्यजातियों को चाल मत सीखो, न उनकी नाईं आकाश के चिन्हों से विस्मित हो, इसलिये कि अन्यजाति लोग उन से विस्मित होते हैं।
शेयर
यिर्मयाह 10 पढ़िएयिर्मयाह 10:2 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
“अन्यजातियों की चाल मत सीखो, न उनके समान आकाश के चिह्नों से विस्मित हो, इसलिये कि अन्यजाति लोग उनसे विस्मित होते हैं।
शेयर
यिर्मयाह 10 पढ़िए