इब्रानियों 10:19
इब्रानियों 10:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसलिये हे भाइयो, जब हमें यीशु के लहू के द्वारा उस नए और जीवते मार्ग से पवित्रस्थान में प्रवेश करने का हियाव हो गया है
इब्रानियों 10:19 पवित्र बाइबल (HERV)
इसलिए भाईयों, क्योंकि यीशु के लहू के द्वारा हमें उस परम पवित्र स्थान में प्रवेश करने का निडर भरोसा है
इब्रानियों 10:19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
भाइयो और बहिनो! अब हम पूर्ण भरोसा करते हैं कि येशु के रक्त द्वारा हम “पवित्र-स्थान” में प्रवेश कर सकते हैं।
इब्रानियों 10:19 Hindi Holy Bible (HHBD)
सो हे भाइयो, जब कि हमें यीशु के लोहू के द्वारा उस नए और जीवते मार्ग से पवित्र स्थान में प्रवेश करने का हियाव हो गया है।
इब्रानियों 10:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसलिये हे भाइयो, जब हमें यीशु के लहू के द्वारा उस नए और जीवते मार्ग से पवित्रस्थान में प्रवेश करने का हियाव हो गया है