हबक्कूक 3:6
हबक्कूक 3:6 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा खड़ा हुआ और उसने धरती को कँपा दिया। उसने अन्य जातियों के लोगों पर तीखी दृष्टि डाली और वे भय से काँप उठे। जो पर्वत अनन्त काल से अचल खड़े थे, वे पर्वत टूट—टूट कर गिरे और चकनाचूर हो गये। पुराने, अति प्राचीन पहाड़ ढह गये थे। परमेश्वर सदा से ही ऐसा रहा है!
शेयर
हबक्कूक 3 पढ़िएहबक्कूक 3:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वह रुका, उसने पृथ्वी को नापा। उसने देखा, राष्ट्र हिल गए। युग-युग से खड़े पहाड़ बिखर गए। शाश्वत पहाड़ियाँ डूब गईं। उसकी गति आदि काल से एक-सी है।
शेयर
हबक्कूक 3 पढ़िएहबक्कूक 3:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह खड़ा हो कर पृथ्वी को नाप रहा था; उसने देखा और जाति जाति के लोग घबरा गए; तब सनातन पर्वत चकनाचूर हो गए, और सनातन की पहाडिय़ां झुक गईं उसकी गति अनन्त काल से एक सी है।
शेयर
हबक्कूक 3 पढ़िएहबक्कूक 3:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह खड़ा होकर पृथ्वी को नाप रहा था; उसने देखा और जाति जाति के लोग घबरा गए; तब सनातन पर्वत चकनाचूर हो गए, और सनातन की पहाड़ियाँ झुक गईं। उसकी गति अनन्त काल से एक सी है।
शेयर
हबक्कूक 3 पढ़िए