उत्पत्ति 9:26-29
उत्पत्ति 9:26-29 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
फिर उसने कहा, “शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, और कनान शेम का दास हो। परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास हो।” जल–प्रलय के पश्चात् नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। इस प्रकार नूह की कुल आयु साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई; तत्पश्चात् वह मर गया।
उत्पत्ति 9:26-29 पवित्र बाइबल (HERV)
नूह ने यह भी कहा, “शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य हो! कनान शेम का दास हो। परमेश्वर येपेत को अधिक भूमि दे। परमेश्वर शेम के तम्बूओं में रहे और कनान उनका दास बने।” बाढ़ के बाद नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। नूह पूरे साढ़े नौ सौ वर्ष जीवित रहा, तब वह मरा।
उत्पत्ति 9:26-29 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
नूह ने फिर कहा, ‘शेम का प्रभु परमेश्वर धन्य है, कनान शेम का दास हो। परमेश्वर याफत के नाम के अनुरूप उसका विस्तार करे! याफत शेम के तम्बुओं में निवास करे, और कनान उसका दास बने।’ जल-प्रलय के पश्चात् नूह तीन सौ पचास वर्ष तक और जीवित रहा। इस प्रकार नूह की कुल आयु नौ सौ पचास वर्ष की हुई। तत्पश्चात् उसकी मृत्यु हो गई।
उत्पत्ति 9:26-29 Hindi Holy Bible (HHBD)
फिर उसने कहा, शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, और कनान शेम का दास होवे। परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास होवे। जलप्रलय के पश्चात नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। और नूह की कुल अवस्था साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई: तत्पश्चात वह मर गया।
उत्पत्ति 9:26-29 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
फिर उसने कहा, “शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, और कनान शेम का दास हो। परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास हो।” जल–प्रलय के पश्चात् नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। इस प्रकार नूह की कुल आयु साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई; तत्पश्चात् वह मर गया।
उत्पत्ति 9:26-29 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
फिर उसने कहा, “शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, और कनान शेम का दास हो। परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास हो।” जल-प्रलय के पश्चात् नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। इस प्रकार नूह की कुल आयु साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई; तत्पश्चात् वह मर गया।
उत्पत्ति 9:26-29 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
नोहा ने यह भी कहा, “धन्य हैं याहवेह, शेम के परमेश्वर! कनान शेम का ही दास हो जाए. परमेश्वर याफेत के वंश को विस्तृत करे; वह शेम के तंबुओं में रहे, और कनान उसका दास हो जाए.” जलप्रलय के बाद नोहा 350 वर्ष और जीवित रहे. जब नोहा कुल 950 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई.