उत्‍पत्ति 49:13-21

उत्‍पत्ति 49:13-21 पवित्र बाइबल (HERV)

“जबूलून समुद्र के निकट रहेगा। इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा। इसका प्रदेश सीदोन तक फैला होगा।” “इस्साकर उस गधे के समान है जिसने अत्याधिक कठोर काम किया है। वह भारी बोझ ढोने के कारण पस्त पड़ा है। वह देखेगा कि उसके आराम की जगह अच्छी है। तथा यह कि उसकी भूमि सुहाबनी है। तब वह भारी बोझे ढोने को तैयार होगा। वह दास के रूप में काम करना स्वीकार करेगा।” “दान अपने लोगों का न्याय वैसे ही करेगा जैसे इस्राएल के अन्य परिवार करते हैं। दान सड़क के किनारे के साँप के समान है। वह रास्ते के पास लेटे हुए उस भयंकर साँप की तरह है, जो घोड़े के पैर को डसता है, और सवार घोड़े से गिर जाता है। “यहोवा, मैं उद्धार की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।” “डाकुओं का एक गिरोह गाद पर आक्रमण करेगा। किन्तु गाद उन्हें मार भगाएगा।” “आशेर की भूमि बहुत अच्छी उपज देगी। उसे वही भोजन मिलेगा जो राजाओं के लिए उपयुक्त होगा।” “नप्ताली स्वतन्त्र दौड़ने वाले हिरण की तरह है और उसकी बोली उनके सुन्दर बच्चों की तरह है।”

उत्‍पत्ति 49:13-21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)

‘जबूलून समुद्र के तट पर निवास करेगा। वह जलयानों के लिए बन्‍दरगाह बनेगा, उसके राज्‍य की सीमा सीदोन देश तक होगी। ‘इस्‍साकार एक बलवान गधा है; जो भेड़शालाओं के मध्‍य लेटता है। जब उसने देखा कि विश्रामस्‍थल अच्‍छा है, देश मनोहर है, तब उसने बोझ उठाने के लिए अपने कन्‍धे झुका दिए, और बेगार करने को गुलाम बन गया। ‘दान, इस्राएल के कुलों में एक कुल, अपने कुल के लोगों का न्‍याय करेगा। वह मार्ग का सांप, पथ का नाग होगा, जो अश्‍वों की एड़ी को डंसता है, और अश्‍वारोही पीछे गिर पड़ता है। ‘हे प्रभु, मैं तेरे उद्धार की प्रतीक्षा करता हूँ। ‘गाद पर आक्रमणकारी आक्रमण करेंगे, पर वह पीछे से उन पर आक्रमण करेगा। ‘आशेर का अन्न उत्तम होगा; वह राजसी भोजन खिलाया करेगा। ‘नफ्‍ताली स्‍वच्‍छन्‍द हरिण है, वह मधुर भाषी है।

उत्‍पत्ति 49:13-21 Hindi Holy Bible (HHBD)

जबूलून समुद्र के तीर पर निवास करेगा, वह जहाजों के लिये बन्दरगाह का काम देगा, और उसका परला भाग सीदोन के निकट पहुंचेगा इस्साकार एक बड़ा और बलवन्त गदहा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच में दबका रहता है॥ उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कन्धे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा॥ दान इस्राएल का एक गोत्र हो कर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा॥ दान मार्ग में का एक सांप, और रास्ते में का एक नाग होगा, जो घोड़े की नली को डंसता है, जिस से उसका सवार पछाड़ खाकर गिर पड़ता है॥ हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूं॥ गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा॥ आशेर से जो अन्न उत्पन्न होगा वह उत्तम होगा, और वह राजा के योग्य स्वादिष्ट भोजन दिया करेगा॥ नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है; वह सुन्दर बातें बोलता है॥

उत्‍पत्ति 49:13-21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)

जबूलून समुद्र के तीर पर निवास करेगा, वह जहाजों के लिये बन्दरगाह का काम देगा, और उसका परला भाग सीदोन के निकट पहुँचेगा। इस्साकार एक बलवन्त गदहा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच में दबका रहता है। उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कन्धे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा। दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा। दान मार्ग में का एक साँप, और रास्ते में का एक नाग होगा, जो घोड़े की नली को डंसता है, जिससे उसका सवार पछाड़ खाकर गिर पड़ता है। हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूँ। गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा। आशेर से जो अन्न उत्पन्न होगा वह उत्तम होगा, और वह राजा के योग्य स्वादिष्‍ट भोजन दिया करेगा। नप्‍ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह सुन्दर बातें बोलता है।

उत्‍पत्ति 49:13-21 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)

जबूलून समुद्र तट पर निवास करेगा, वह जहाजों के लिये बन्दरगाह का काम देगा, और उसका परला भाग सीदोन के निकट पहुँचेगा इस्साकार एक बड़ा और बलवन्त गदहा है, जो पशुओं के बाड़ों के बीच में दबका रहता है। उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कंधे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा। दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा। दान मार्ग में का एक साँप, और रास्ते में का एक नाग होगा, जो घोड़े की नली को डसता है, जिससे उसका सवार पछाड़ खाकर गिर पड़ता है। हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूँ। गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा। आशेर से जो अन्न उत्पन्न होगा वह उत्तम होगा, और वह राजा के योग्य स्वादिष्ट भोजन दिया करेगा। नप्ताली एक छूटी हुई हिरनी है; वह सुन्दर बातें बोलता है।

उत्‍पत्ति 49:13-21 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)

“ज़ेबुलून सागर के किनारे रहेगा और इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा, और उसकी सीमा सीदोन देश तक फैल जायेगी. “इस्साखार एक बलवंत गधा है, वह पशुओं के बाड़े के बीच रहता है. जब उसने देखा कि आराम करने की जगह ठीक है, कि भूमि सुखदाई है, तब उसने अपने कंधे को बोझ उठाने के लिए झुका दिया और वह बेगार का दास बन जायेगा. “दान अपने लोगों का न्याय इस्राएल के एक गोत्र जैसा करेगा. दान मार्ग का एक सांप होगा, पथ पर एक सर्प! वह घोड़े की एड़ी को डसता है, और सवार अचानक गिर जाता है. “हे याहवेह, मैं आपके उद्धार की बाट जोहता हूं. “गाद पर छापामार छापा मारेंगे, किंतु वह भी उनकी एड़ी पर मारेगा. “आशेर का अन्‍न बहुत उत्तम होगा और वह राजसी भोजन उपलब्ध कराएगा. “नफताली छोड़ी हुई हिरणी के समान है जो सुंदर बच्चों को जन्म देती है.