उत्‍पत्ति 10:6-20

उत्‍पत्ति 10:6-20 पवित्र बाइबल (HERV)

हाम के पुत्र थे: कूश, मिस्र, फूत और कनान। कूश के पुत्र थे: सबा, हबीला, सबता, रामा, सबूतका। रामा के पुत्र थे: शबा और ददान। कूश का एक पुत्र निम्रोद नाम का भी था। निम्रोद पृथ्वी पर बहुत शक्तिशाली व्यक्ति हुआ। यहोवा के सामने निम्रोद एक बड़ा शिकारी था। इसलिए लोग दूसरे व्यक्तियों की तुलना निम्रोद से करते हैं और कहते है, “यह व्यक्ति यहोवा के सामने बड़ा शिकारी निम्रोद के समान है।” निम्रोद का राज्य शिनार देश में बाबुल, एरेख और अव्कद प्रदेश में प्रारम्भ हुआ। निम्रोद अश्शूर में भी गया। वहाँ उसने नीनवे, रहोबोतीर, कालह और रेसेन नाम के नगरों को बसाया। (रेसेन, नीनवे और बड़े शहर कालह के बीच का शहर है।) मिस्रम (मिस्र) लूद, अनाम, लहाब, नप्तूह, पत्रूस, कसलूह और कप्तोर देशों के निवासियों का पिता था। (पलिश्ती लोग कसलूह लोगों से आए थे।) कनान सीदोन का पिता था। सिदोन कनान का पहला पुत्र था। कनान, हित का भी पिता था। और कनान, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, हिव्वी, अकरी, सीनी, अर्बदी, समारी, हमाती लोगों का पिता था। कनान के परिवार संसार के विभिन्न भागों मे फैले। कनान लोगों का देश सीदोन से उत्तर में और दक्षिण में गरार तक, पश्चिम में अज्जा से पूर्व में सदोम और अमोरा तक, अदमा और सबोयीम से लाशा तक था। ये सभी लोग हाम के वंशज थे। उन सभी परिवारों की अपनी भाषाएँ और अपने प्रदेश थे। वे अलग—अलग राष्ट्र बन गए।

उत्‍पत्ति 10:6-20 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, पूट और कनान थे। कूश के पुत्र : सबा, हवीला, सबता, रमा और सब्‍तका थे। रमा के पुत्र : शबा और ददान थे। कूश ने निमरोद नामक पुत्र को भी उत्‍पन्न किया था, जो पृथ्‍वी का पहला महा शक्‍तिशाली विजेता था। वह प्रभु की दृष्‍टि में महान शिकारी था। इसलिए उसके विषय में यह कहावत प्रचलित है : ‘प्रभु की दृष्‍टि में निमरोद के समान महान शिकारी।’ उसके राज्‍य का आरम्‍भ बेबीलोन, एरख और अक्‍कद से हुआ। ये सब शिनआर देश में स्‍थित हैं। वह उस देश से निकलकर असीरिया देश में आया और वहाँ नीनवे, रहोबोत-ईर और कालह नामक नगरों को बसाया। उसने रसन नगर को भी बसाया जो नीनवे और कालह के बीच में है। वह महानगर है। मिस्र ने लूदी, अनामी, लहाबी, नप्‍तूही, पत्रूसी, कसलूही और कप्‍तोरी को उत्‍पन्न किया। कसलूही से पलिश्‍ती जाति निकली। कनान ने अपने पहिलौठे पुत्र सीदोन को उत्‍पन्न किया, तदुपरान्‍त हेत, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी; हिव्‍वी, अर्की, सीनी, अर्वादी, समारी और हमाती हुए। कनानियों का कुल भी सर्वत्र फैल गया। कनानियों की सीमा सीदोन से गरारा की ओर गाजा तक और सदोम, गमोरा, अदमा और सबोयीम की ओर लाशा तक थी। ये ही अपने कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार हाम के वंशज थे।

उत्‍पत्ति 10:6-20 Hindi Holy Bible (HHBD)

फिर हाम के पुत्र: कूश, और मिस्र, और फूत और कनान हुए। और कूश के पुत्र सबा, हवीला, सबता, रामा, और सबूतका हुए: और रामा के पुत्र शबा और ददान हुए। और कूश के वंश में निम्रोद भी हुआ; पृथ्वी पर पहिला वीर वही हुआ है। वही यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलने वाला ठहरा, इस से यह कहावत चली है; कि निम्रोद के समान यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलने वाला। और उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बाबुल, अक्कद, और कलने हुआ। उस देश से वह निकल कर अश्शूर को गया, और नीनवे, रहोबोतीर, और कालह को, और नीनवे और कालह के बीच रेसेन है, उसे भी बसाया, बड़ा नगर यही है। और मिस्र के वंश में लूदी, अनामी, लहाबी, नप्तूही, और पत्रुसी, कसलूही, और कप्तोरी लोग हुए, कसलूहियों में से तो पलिश्ती लोग निकले॥ फिर कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ सीदोन, तब हित्त, और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, हिव्वी, अर्की, सीनी, अर्वदी, समारी, और हमाती लोग भी हुए: फिर कनानियों के कुल भी फैल गए। और कनानियों का सिवाना सीदोन से ले कर गरार के मार्ग से हो कर अज्जा तक और फिर सदोम और अमोरा और अदमा और सबोयीम के मार्ग से हो कर लाशा तक हुआ। हाम के वंश में ये ही हुए; और ये भिन्न भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों, और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए॥

उत्‍पत्ति 10:6-20 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, फूत और कनान हुए। और कूश के पुत्र सबा, हवीला, सबता, रामा, और सबूतका हुए। और रामा के पुत्र शबा, और ददान हुए। कूश के वंश में निम्रोद भी हुआ; पृथ्वी पर पहला वीर वही हुआ है। वह यहोवा की दृष्‍टि में पराक्रमी शिकार खेलनेवाला ठहरा, इस से यह कहावत चली है; “निम्रोद के समान यहोवा की दृष्‍टि में पराक्रमी शिकार खेलनेवाला।” उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बेबीलोन, एरेख, अक्‍कद और कलने से हुआ। उस देश से वह निकलकर अश्शूर को गया, और नीनवे, रहोबोतीर और कालह को, और नीनवे और कालह के बीच जो रेसेन है, उसे भी बसाया; बड़ा नगर यही है। मिस्र के वंश में लूदी, अनामी, लहाबी, नप्‍तूही, और पत्रूसी, कसलूही और कप्‍तोरी लोग हुए, कसलूहियों में से तो पलिश्ती लोग निकले। कनान के वंश में उसका ज्येष्‍ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, हिव्वी, अर्की, सीनी, अर्वदी, समारी, और हमाती लोग भी हुए; फिर कनानियों के कुल भी फैल गए; और कनानियों की सीमा सीदोन से लेकर गरार के मार्ग से होकर अज्जा तक और फिर सदोम और अमोरा और अदमा और सबोयीम के मार्ग से होकर लाशा तक हुई। हाम के वंश में ये ही हुए, और ये भिन्न भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए।

उत्‍पत्ति 10:6-20 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)

फिर हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूत और कनान हुए। और कूश के पुत्र सबा, हवीला, सबता, रामाह, और सब्तका हुए। और रामाह के पुत्र शेबा और ददान हुए। कूश के वंश में निम्रोद भी हुआ; पृथ्वी पर पहला वीर वही हुआ है। वही यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलनेवाला ठहरा, इससे यह कहावत चली है; “निम्रोद के समान यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलनेवाला।” उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बाबेल, एरेख, अक्कद, और कलने से हुआ। उस देश से वह निकलकर अश्शूर को गया, और नीनवे, रहोबोतीर और कालह को, और नीनवे और कालह के बीच जो रेसेन है, उसे भी बसाया; बड़ा नगर यही है। मिस्र के वंश में लूदी, अनामी, लहाबी, नप्तूही, और पत्रूसी, कसलूही, और कप्तोरी लोग हुए, कसलूहियों में से तो पलिश्ती लोग निकले। कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, हिब्बी, अर्की, सीनी, अर्वदी, समारी, और हमाती लोग भी हुए; फिर कनानियों के कुल भी फैल गए। और कनानियों की सीमा सीदोन से लेकर गरार के मार्ग से होकर गाज़ा तक और फिर सदोम और गमोरा और अदमा और सबोयीम के मार्ग से होकर लाशा तक हुआ। हाम के वंश में ये ही हुए; और ये भिन्न-भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों, और जातियों के अनुसार अलग-अलग हो गए।

उत्‍पत्ति 10:6-20 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)

हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए. कूश के पुत्र: सेबा, हाविलाह, सबताह, रामाह और सबतेका. रामाह के पुत्र: शीबा और देदान. कूश उस निमरोद का पिता था जो पृथ्वी पर पहले वीर व्यक्ति के रूप में मशहूर हुआ. वह याहवेह की दृष्टि में पराक्रमी, शिकारी था, और ऐसा कहा जाने लगा, “निमरोद के समान याहवेह की दृष्टि में पराक्रमी शिकारी!” उसके राज्य की शुरुआत शीनार देश में, बाबेल, एरेख, अक्काद तथा कालनेह से हुई. वहां से वे अश्शूर में गये, वहां उन्होंने नीनवेह, रेहोबोथ-इर तथा कलाह नगर बनाए. तथा रेसेन नगर को बनाए, जो नीनवेह तथा कलाह के बीच का एक बड़ा नगर है. मिस्र के पुत्र: लूदिम, अनामिम, लेहाबिम, नाफतुहि, पथरूस, कस्लूह (जिनसे फिलिस्तीनी राष्ट्र निकले) और काफ़तोर कनान का पहला पुत्र सीदोन, फिर हित्ती, यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, हिव्वी, आरकी, सीनी, अरवादी, ज़ेमारी, हामाथी. (बाद में कनानी परिवार भी बढ़ते गए. कनान के वंश की सीमा सीदोन से होकर गेरार से होती हुई अज्जाह तक थी तथा सोदोम, अमोराह, अदमाह तथा ज़ेबोईम से लाशा तक थी.) ये सभी गोत्रों, भाषाओं, देशों तथा उनके राष्ट्रों के अनुसार हाम के वंश में से थे.