इफिसियों 1:1
इफिसियों 1:1 पवित्र बाइबल (HERV)
पौलुस की ओर से, जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का एक प्रेरित है, इफिसुस के रहने वाले संत जनों और मसीह यीशु में विश्वास रखने वालों के नाम
शेयर
इफिसियों 1 पढ़िएइफिसियों 1:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इफिसुस नगर के सन्तों और येशु मसीह में सच्चे विश्वासियों के नाम पौलुस का पत्र, जो परमेश्वर की इच्छा से येशु मसीह का प्रेरित नियुक्त हुआ है।
शेयर
इफिसियों 1 पढ़िएइफिसियों 1:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित है, उन पवित्र और मसीह यीशु में विश्वासी लोगों के नाम जो इफिसुस में हैं॥
शेयर
इफिसियों 1 पढ़िएइफिसियों 1:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित है, उन पवित्र और मसीह यीशु में विश्वासी लोगों के नाम जो इफिसुस में हैं
शेयर
इफिसियों 1 पढ़िए