व्यवस्था-विवरण 11:20-21
व्यवस्था-विवरण 11:20-21 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
और इन्हें अपने-अपने घर के चौखट के बाजुओं और अपने फाटकों के ऊपर लिखना; इसलिए कि जिस देश के विषय में यहोवा ने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर कहा था, कि मैं उसे तुम्हें दूँगा, उसमें तुम और तुम्हारे बच्चे दीर्घायु हों, और जब तक पृथ्वी के ऊपर का आकाश बना रहे तब तक वे भी बने रहें।
व्यवस्था-विवरण 11:20-21 पवित्र बाइबल (HERV)
इन आदेशों को अपने घर के द्वार स्तम्भों और फाटकों पर लिखो। तब तुम और तुम्हारे बच्चे उस देश में लम्बे समय तक रहेंगे जिसे यहोवा ने तुम्हारे पूर्वजों को देने का वचन दिया है। तुम तब तक रहोगे जब तक धरती के ऊपर आकाश रहेगा।
व्यवस्था-विवरण 11:20-21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तुम उन्हें अपने घर की चौखट के बाजुओं और नगर के प्रवेश-द्वारों पर लिखना। तब तुम्हारी और तुम्हारे पुत्र-पुत्रियों की आयु उस देश में लम्बी होगी जिसके लिए प्रभु ने तुम्हारे पूर्वजों से शपथ खाई थी कि जब तक पृथ्वी के ऊपर आकाश स्थिर है तब तक उस देश पर उनका अधिकार होगा।
व्यवस्था-विवरण 11:20-21 Hindi Holy Bible (HHBD)
और इन्हें अपने अपने घर के चौखट के बाजुओं और अपने फाटकों के ऊपर लिखना; इसलिये कि जिस देश के विषय में यहोवा ने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर कहा था, कि मैं उसे तुम्हें दूंगा, उस में तुम्हारे और तुम्हारे लड़केबालों की दीर्घायु हो, और जब तक पृथ्वी के ऊपर का आकाश बना रहे तब तक वे भी बने रहें।
व्यवस्था-विवरण 11:20-21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और इन्हें अपने अपने घर के चौखट के बाजुओं और अपने फाटकों के ऊपर लिखना; इसलिये कि जिस देश के विषय यहोवा ने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर कहा था, कि मैं उसे तुम्हें दूँगा, उस में तुम और तुम्हारे बच्चे दीर्घायु हों, और जब तक पृथ्वी के ऊपर का आकाश बना रहे तब तक वे भी बने रहें।